केरल में एक हथिनी की मौत ने पूरे देश की संवेदना को झकझोर दिया है. ऊपरी तौर पर देखने में ये एक हथिनी की मौत का मामला लग सकता है लेकिन असल मायने में ये इंसानियत की मौत है. भला किसी बेजुबान को कोई इंसान बारूद से भरा फल कैसे खिला सकता है? केरल में ऐसा ही हुआ.