भारत और इजरायल की दोस्ती आज नई ऊंचाई पर पहुंच गई. आज 14 साल बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के दौरे पर आए. ये भारत के लिए कितना खास है, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी सारे प्रोटोकॉल तोड़कर खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद दोनों एक ही कार में तीन मूर्ति पहुंचे. प्रधानमंत्री नेतन्याहू 6 दिनों के दौरे पर भारत आए हैं. उनके इस दौरे पर सुरक्षा समेत कई अहम समझौते पर मुहर लगेगी.