दिल्ली एनसीआर में चार दिनों से जारी प्रीपेड टैक्सी सेवा यानी ओला और उबर की हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐप के जरिए बुकिंग करने पर टैक्सी उपलब्ध ही नहीं है साथ ही जो हैं भी वो मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं.
दरअसल कैब ड्राइवर कंपनियों से कमीशन तय करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. टैक्सी सेवाओं की हड़ताल से मेट्रो और बसों में भीड़ बढ़ गई है साथ ही देर रात में टैक्सी से सफर करने वालों के लिए ये हड़ताल मुसीबत बनकर आई है.