मनोहर पर्रिकर ने 16 के मुकाबले 22 वोट से विश्वास मत जीत लिया है.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पर्रिकर सरकार ने अपना फ्लोर टेस्ट 22 विधायकों के समर्थन के साथ पास कर लिया. गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं. सरकार के विरोध में सिर्फ 16 वोट पड़े. विश्वासमत के दौरान कांग्रेस पूरी तरह बिखरी नजर आई. कांग्रेस के विधायक विश्वजीत राणे वोटिंग में शामिल नहीं हुए. ऐसी अटकलें हैं कि राणे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.