एयरसेल-मैक्सिस के एक मामले में चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर ईडी ने शनिवार सुबह छापेमारी की. दिल्ली और चेन्नई के घरों पर ईडी ने छापेमारी की. जिस वक्त ईडी ने अपनी कार्रवाई की चिदंबरम और कार्ति अपने घर पर मौजूद नहीं थे. छापेमारी पर पी चिदंबरम ने सफाई भी दी है. चिदंबरम ने कहा कि ईडी को छापेमारी का अधिकार नहीं है. ईडी ने मेरे कमरे और किचन की तलाश ली है.