निर्भया के चारों दोषियों अक्षय, पवन, मुकेश और विनय को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया. इसके साथ ही पिछले 7 सालों से जारी इंसाफ की लड़ाई पूरी हुई और निर्भया के साथ ही उसके परिजनों को न्याय भी मिल गया. दिल्ली 16 दिसंबर की उस रात जो हुआ उसने दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इसे अंजाम देने वाले दोषी आज तक बचते रहे लेकिन 20 मार्च यानि शुक्रवार को आज सुबह चार दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. निर्भया के दोषियों को फांसी होने के बाद पीड़िता की मां ने सूकुन की सांस ली है. निर्भया की मां ने कहा- हमें पूरी उम्मीद थी इंसाफ मिलेगा. सात साल के लंबे इंतजार के बाद हमारी बेटी को इंसाफ मिला और दोषियों को फांसी हुई. मैंने अपनी बेटी की तकलीफ को अपनी ताकत बनाया. आशा देवी ने कहा कि हमारा सात साल का जो संघर्ष है, वो आज काम आया है. पहली बार देश में चार लोगों को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया है, हमें देर से ही सही लेकिन इंसाफ जरूर मिला है. देखें पूरा वीडियो.