आजतक पर दिखाए गए ऑपरेशन हुर्रियत का जबरदस्त असर हो रहा है. एआईए की तफ्तीश देश के उन गद्दारों के गिरेबान तक पहुंच रहे हैं जो आतंकी मुल्क पाकिस्तान से पैसे लेकर कश्मीर में आतंक का खेल खेलते हैं. एनआईए ने छापेमारी में सैयद अली शाह गिलानी का हस्ताक्षर किया हुआ हुर्रियत का एक कैलेंडर बरामद किया था. ये आतंकी कैलेंडर अलगाववादी नेता अल्ताफ फंटूस के घर से बरामद किया था. इस कैलेंडर में तारीख दर तारीख कब कब कहां कहां हंगामा करना है, कहां दंगा भड़काना है, कहां बवाल कराना है, सब दर्ज था. मतलब ये कि आतंक के आकाओं की दुकान बंद होने का वक्त आ गया है.