नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यादे रांची के Aikat परिवार से जुड़ी हुई है. वे कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन से पहले रांची के इस परिवार के साथ दो दिन रुके थे. इस परिवार ने नेताजी की वो कुर्सी जिसपर वे बैठे थे उसको और हेरिटेज हाउस को अभी तक संजो के रखा है. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.