गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक बस में सवार करीब 25 लोगों की जान बाल-बाल बच गई. दो गावों को जोड़ने वाला एक पुल ढहा और ऊपर से जा रही बस आधी लटक गई. बस जरा भी आगे पीछे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.