उद्धव ठाकरे ने आज आखिरी बाधा पूरी कर ली. विधानसभा में शक्ति परीक्षण का अंतिम पड़ाव पार कर लिया है. फ्लोर टेस्ट में सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े, सदस्यों से एक-एक कर हां या ना में राय ली गई. बीजेपी को पता था कि उद्धव के पास पर्याप्त बहुमत है, लिहाजा, बीजेपी ने बहिष्कार का रास्ता पकड़ा. देखें महाराष्ट्र पर ये खास एपिसोड.