आज महानवमी है. सुबह से देशभर के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. इसमें हम आपको महानवमी के रंग दिखाएंगे. दिल्ली का झंडेवालान मंदिर, मुंबई का मुंबा देवी मंदिर, कोलकाता के पंडाल, गुवाहाटी का कामाख्या मंदिर, लखनऊ में सिद्धिदात्री की पूजा, बेंगलुरु में माता का दरबार, सूरत में भव्य आरती, वाराणसी में माता की पूजा और नोएडा की तस्वीर.
Goddess Durga battle against demon king Mahishasura lasted for nine days.