खबरदार में अयोध्या केस में 18 अक्टूबर तक सुनवाई खत्म करने की डेडलाइन की खबर का विश्लेषण करेंगे. 490 साल का पुराना विवाद अपने फाइनल फैसले से सिर्फ 2 महीने दूर है. मामले में चीफ जस्टिस ने कहा कि जरुरत पड़ी तो हर रोज एक घंटे ज्यादा और शनिवार को भी होगी कोर्ट की कार्यवाही.