केरल में प्रकृति ने सदी की सबसे बड़ी तबाही मचाई है. जल प्रलय ने 370 जिंदगियां लील ली हैं. इन सबके बीच फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान निकालने में सुरक्षाकर्मी जुटे हैं. यहां चेंगन्नूर में 'देवदूतों' ने बाढ़ के कारण घर के पहले मंजिल पर फंसे नवजात शिशु और मां को बचाया.