देश-दुनिया की दो बड़ी शख्सियतें जावेद अख्तर और तारिक फतेह आजतक के साथ जुड़ी. चर्चा में दोनों ने कई मुद्दों पर खुलकर और बेबाकी से अपनी राय रखी. इन मुद्दों में शामिल थे- मन में ये बात है कि भारत में कोरोना संक्रमण फैलने को धर्म की नजर से देखना सही है या गलत? कोरोना फैलने में तब्लीगी जमात को जिम्मेदार मानना सही है या गलत? कोरोना संकट में धर्म की भूमिका क्या होनी चाहिए? कोरोना के दौरान सबसे बड़ी धर्म रक्षा क्या है? सबसे बड़ा ईमान क्या है? साथ ही उन्होंने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी साझा किए. जावेद अख्तर ने बताया कि कैसे उनकी दोस्ती तारिक फतेह से हुई.