जम्मू में बस स्टैंड पहले भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं और सुरक्षा बलों ने आज मंगलवार को जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस से करीब 15 किलो विस्फोटक बरामद कर बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. यह बैग कठुआ जिले के बिलावर तहसील से आ रहा था. बैग को बस के कंडक्टर को दिया गया था.
Fifteen kilograms of explosives were recovered from a bus near the Jammu bus stand.The bus was coming from Billawar Tehsil of Kathua district. The bag full of explosives was given to the conductor of the bus in Bilawar.