भारत और चीन की सीमा पर तो तनाव है, लेकिन सोशल मीडिया पर तो बाकायदा जंग ही शुरू हो गई है. एक चीनी ट्वीटर यूजर की मति मारी गई थी कि उसने चीनी सेना के ड्राइविंग स्टंट का वीडियो शेयर कर दिया. इसके बाद से हिंदुस्तानी स्टंटबाजों ने जिस तरह से चीनियों को जवाब दिया, उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. भारत और चीन के बीच जंग जैसा माहौल है, 130 करोड़ हिंदुस्तानियों का खून खौल रहा है, एलएसी पर भारत ने अपने तमाम हथियार तैनात कर दिये हैं. आर्मी, एयरफोर्स औप नेवी, तीनों सेनाएं चीन के घमंड को चकनाचूर करने के लिए तैयार हैं. देखें वीडियो.