इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के अहम सत्र मेड इन इंडिया के दौरान फैशन डिजाइनर गौरंग शाह ने इंडिया टुडे टेलिवीजन की एंकर और सत्र को मॉडरेट कर रही अवन्तिका को एक मिनट में साड़ी पहनाने की चुनौती ली. इस चुनौती के साथ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर एक साड़ी मंगाई गई और स्टॉपवॉच पर एक मिनट के अंदर गौरंग ने अवन्तिका को साड़ी पहना दिया.