मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में भारत सरकार के कॉमर्स और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय बैंकिंग सैक्टर और अर्थव्यवस्था के कई दिग्गजों के साथ चर्चा में गोयल ने कहा कि निजी बैंकों में भ्रष्टाचार के मामले ज्यादा सामने आए हैं और देश में आज जो इतना विकास हुआ है वह सार्वजनिक बैंकों की वजह से है. बैंकों के निजीकरण को जरूरी बताने के सवाल पर पीयूष गोयल सामने आए और उन्होंने सरकारी बैंकों का जमकर बचाव किया. देखिए वीडियो.