जिसकी पिछले 38 दिनों से 7 राज्यों की पुलिस को तलाश थी. दो मुल्कों को की पुलिस जिसे ढूढ रही थी. आज वो हनीप्रीत आजतक पर हर सवालों के जवाब दे रही हैं. हनीप्रीत और बाबा पर आरोपों की एक लंबी लिस्ट है. जिसके कई राज हनीप्रीत के दिल में दबे हुए हैं. जो उसने आजतक के कैमरे पर खोले...हर आरोप का हनीप्रीत ने जवाब दिया...आज अपने शो में आपको वहीं आरोप और हनीप्रीत के जवाब दिखाएंगे. सबसे पहले बात उस आरोप की जो हनीप्रीत के पति ने बाबा और हनीप्रीत के रिश्तों को लेकर लगाएं...और ये आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि हनीप्रीत का पूर्व पति विश्वास गुप्ता था.