वर्तमान समय में सर्वाधिक लोकप्रिय कवि गोपालदास नीरज जिन्होंने अपनी मर्मस्पर्शी काव्यानुभूति और सरल भाषा द्वारा हिन्दी कविता को एक नया मोड़ दिया है. 'कारवां गुजर गया गुबार देखते रहे' जैसे मशहूर गीत लिखने वाले नीरज को उनके बेजोड़ गीतों के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला है. नीरज का लिखा सबसे लोकप्रिय गीत है 'लिखे जो खत तुझे...'