यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में फरधान थाना क्षेत्र के गोरिया गांव में एक घर के बाहर बने सरकारी शौचालय को गांव के कुछ दबंगों ने गिरा दिया. गोरिया गांव के रहने वाले संजय कुमार को सरकार की योजनाओं के तहत एक शौचालय मिला था जिसका निर्माण उन्होंने अपने घर के सामने की जमीन पर करवाया था. गांव के दबंगों का आरोप है कि यह शौचालय सरकारी जमीन पर बनाया गया था जिसके चलते उन दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचकर बने सरकारी शौचालय को गिरा दिया. दबंगों द्वारा सरकारी शौचालय तोड़ने का वीडियो मौके पर मौजूद एक शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देखें.