बाढ़ से देश के ज्यादातर हिस्सों में अब भी हाहाकार मचा है. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से बीच नदी में एक शख्स लहरों के बीच काफी देर तक फंसा रहा. हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर उसे मशक्कत के बाद बचाया. सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 4 दिन का अलर्ट जारी किया है.