बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वह 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अभिनय के हर फन के माहिर माने जाते रहे हैं. उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. वह 66 साल के थे और पिछले कई वर्षों से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय थे. वह थिएटर की दुनिया का भी एक बड़ा नाम रहे हैं. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 में हरियाणा के अम्बाला में हुआ था.