देशभर में मॉनसून की भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे पहाड़ से मैदान तक बाढ़ और तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. नीमचकोटा रोड पर पानी का बहाव इतना तेज है कि हाईवे बंद कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में सैलाब ने संकट बढ़ा दिया है, जहां अलग-अलग जिलों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.