पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग में पतंग के मांझे से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसा मियांवाली नगर फ्लाईओवर पर हुआ. पुलिस के मुताबिक बीस साल का मोहम्मद जफर सैफी 15 अगस्त की शाम को द्वारका से वापस आ रहा था. मियांवाली नगर फ्लाईओवर के पास जफर के गले में मांझा फंस गया. उसका गला बुरी तरह कट गया और खून निकलने की वजह से वो बेहोश हो गया. परिवार वालों के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर तड़पते जफर की किसी ने मदद नहीं की. पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और राहगीर तमाशबीन बने रहे. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.