कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को डोनेशन देने की अपील की थी. उनमें हरभजन सिंह भी शामिल थे. इस अपील के बदले हरभजन सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हुए थे. आफरीदी ने इस बार जहर उगला तो हरभजन ने उन्हें अपनी हद में रहने की हिदायत दे दी. वहीं आजतक के कार्यक्रम हल्ला बोल में इस मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तानी पत्रकार मोना आलम और कमर चीमा जुडे. चर्चा के दौरान कमर चीमा मुद्दे पर बात करने की बजाय कश्मीर का राग अलापने लगे. ऐसे में शो की एंकर चित्रा त्रिपाठी को उन्हें जमकर फटकार लगाई.