कल से गायब पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार अब भी बरकरार है. साथ ही पी. चिदंबरम की तलाश में CBI और ED ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है. अब पी. चिदंबरम देश से बाहर यात्रा नहीं कर सकेंगे. पी. चिदंबरम के घर के बाहर एक नोटिस भी लगाया गया था जिसके बाद भी चिदंबरम पेश नहीं हुए. पी. चिदंबरम पर चारों तरफ से शिकंजा कसता जा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.
Soon after Delhi High Court rejected anticipatory bail plea of P Chidambaram in connection with INX media case, P Chidambaram went missing from last night. Now, ED and CBI have issued a lookout notice for P. Chidambaram. After the notice, Chidambaram will not be allowed to travel out of the country.