छत्तीसगढ़ में नदी की तेज धारा को कुत्तों को पार करते देख एक शख्स को ऐसी सनक चढ़ी कि वो भी उफनदी नदी में कूद गया. कुत्तों को नदी पार करते देख उसे लगा कि वो भी उन्हीं की तरह नदी पार कर लेगा, लेकिन उसे ये गलती बेहद भारी पड़ गई.