पटना में हुए अस्पताल हत्याकांड और चंदन मिश्रा हत्याकांड के चार आरोपियों को कोलकाता से पटना लाया जा रहा है. उन्हें भारी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से लाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कुल पांच शूटर थे, लेकिन अभी चार आरोपियों को ही लाया जा रहा है. लगभग एक हफ्ता पहले हुए इस हत्याकांड का पूरा शूटआउट सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था.