थोड़ी देर पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी. लेकिन, घर के बाहर दो डिप्टी कमिश्नरों ने सीबीआई के अफसरों को अंदर जाने से रोक दिया. सीबीआई अफसरों से दोनों पुलिस अधिकारी ने पूछा कि क्या उनके पास जरूरी वारंट है. इसके बाद सीबीआई टीम शेक्सपीयर सरानी थाने जा रही है. कोलकाता के कमिश्नर का घर इसी थाने के तहत पड़ता है. गौरतलब है कि सीबीआई का ये एक्शन ऐसे वक्त में हुआ है जब कोलकाता पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था कि पुलिस कमिश्नर सीबीआई जांच के दायरे में हैं. यहां तक कोलकाता पुलिस ने ऐसी खबरें चलाने को लेकर मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी थी.