उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सरकारी अस्पताल में एक बाहरी युवक को दवा बांटते देखकर भड़क गए. बीजेपी विधायक ने दवा बांट रहे युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखा कि बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल अस्पताल के अंदर पहले दवा बांट रहे युवक से उसका पद पूछते हैं और फिर जब वह कहता कि वो बाहरी है तो विधायक उस युवक को डांटते हुए धक्के मार कर वही मौजूद थानेदार के हवाले देते हैं और जिलाधिकारी को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराते हैं. वीडियो देखें.