कानपुर एनकाउंटर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे अभी तक फरार है. अब तक ऐसा होता आया है कि यूपी से गैंगस्टर भागकर बिहार में छिपते थे. बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से जब आज तक के एंकर रोहित सरदाना ने यही सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया विकास दुबे इतना मूर्ख नहीं है कि बिहार आएगा. बिहार के 7 जिलों की सीमाएं नेपाल से लगती हैं, कोई आदमी आ सकता है. वह बिहार पुलिस और एसटीएफ के रुख को जानता है. अपराधी रोड पर टहलते हुए नहीं आते. कौन बुला सकता है, किसके क्या लिंक होते हैं, इसकी जानकारी पुलिस की होती है. बिहार में उसका आना असंभव है. विकास दुबे को ब्रह्माणों का शेर बताने पर डीजीपी भड़क गए और कहा कि घिन आती है, ऐसे लोगों पर. देखें खास बहस.
Bihar DGP Gupteshwar Pandey minced no words in shaming the administration over how most-wanted gangster Vikas Dubey has managed to evade arrest for all these years even after multiple murders and ended up killing 8 policemen in Kanpur. He also slammed how Vikas Dubey is being hailed as Brahmano ka sher by some sections. Watch his conversation with Rohit Sardana in Aajtak Special Show Dangal.