पीएनबी घोटाले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बयान दिया है. वैश्व समाज के समारोह में केजरीवाल ने जातिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी के पास दो-दो मोदी हैं. हमारे पास दो गुप्ता हैं. देश बताए मोदी ईमानदार या हमारे गुप्ता. केजरीवाल ने वैश्य समाज के समारोह में ये बयान दिया है.