यह नवरात्र का पर्व है, शक्ति की आराधना का पर्व है. ये पर्व पुरषार्थ का भी है और दीप के दिव्यार्थ का भी है. नवरात्र का पर्व हमें मनुष्यता की उस विजय यात्रा का है जिसमें अयोध्या से निकले हुए एक तपस्वी ने दुनिया के आतंक के सबसे बड़े प्रतीक जो बुद्धि से भी विभूषित था उसे परास्त किया. देखिए कुमार विश्वास के साथ अपने अपने राम की ये यात्रा.