अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. व्हाइट में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने पहुंचे पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. दोनों के बीच 40 मिनट तक आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. दोनों ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए. सामरिक और द्विपक्षीय महत्व के अन्य मुद्दों पर सहयोग का वादा किया. पीएम मोदी की शान में व्हाइट हाउस में डिनर का भी आयोजन किया गया.