गुजरात में बीजेपी अकेले ही सर्वाधिक 48% वोट पाती दिख रही है. वहीं अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी के साथ कांग्रेस 38% वोट हासिल कर सकती है. हार्दिक पटेल अकेले चुनाव लड़ने पर महज 2 फीसदी वोट पा सकते हैं. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 115-125, कांग्रेस के साथ अल्पेश और जिग्नेश को 57-65 सीटें मिलती दिख रही हैं.
हिमाचल में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 38 फीसद और अन्य के खाते में 13 फीसदी वोट पड़ने का अनुमान है. राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 43-47 और कांग्रेस को 21-25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 0-2 सीटें आ सकती हैं.