रिमझिम बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अटारी-वाघा बॉर्डर पर 68वे गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे. इस मौके पर भारतीय सैनिकों ने मिठाई पाकिस्तानी सैनिकों को मिठाईयां बांटी. वाघा सीमा पर रिट्रीट समारोह मनाया गया.
देश आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजपथ से लेकर पूरा देश तिरंगे के रंग में सराबोर दिखा। गणतंत्र दिवस के खास मौके को और भी खास बनाते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और पाक रेंजर्स ने आपस में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया.