राहुल गांधी ने अमित शाह के बेटे के बहाने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा कि आप चौकीदार थे या भागीदार? राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि 12 साल से काम कर रही कंपनी को 2014 में मुनाफा मिला. उन्होंने कहा कि ये मोदी जी के स्टार्टअप इंडिया का असर है. रैली में भीड़ से राहुल ने सवाल करते हुए कहा कि कोई बताए- 50 हज़ार कमाने वाली कपंनी ने 1 साल में 80 करोड़ कैसे कमाए.