उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार बारिश जारी है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में तबाही और आपदा का खतरा बढ़ गया है. उत्तरकाशी की सयाना चट्टी, चमोली का थराली और बागेश्वर जैसे क्षेत्रों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड का जोखिम बढ़ गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके चलते चारधाम यात्रा को पांच तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.