उत्तराखंड में एलयूसीसी स्कैम ने हजारों निवेशकों को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस घोटाले में पूर्व सैनिकों और महिलाओं की गाढ़ी कमाई डूब गई है. पीड़ितों का कहना है कि कंपनी ने उन्हें आकर्षक योजनाओं का लालच दिया. यह पीड़ित महिलाएं कई दिनों से धरना दे रही हैं और अपने पैसे की वापसी और न्याय की मांग कर रही हैं.