उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बादल फटने से भारी तबाही हुई. मलबा फैलने से घरों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा. एक शख्स मलबे में दबा है और कुछ लोग लापता हैं; एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तेजी से राहत बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. अगस्त महीने में उत्तराखंड में यह दूसरी बादल फटने की घटना है.