बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जिसके लिए प्रक्रियाएं जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में गुरुवार को विधि विधान से निभाई गईं. आज जोशीमठ से भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ जी की डोली यात्रा शुरू हो गई है, जो रात्रि विश्राम के लिए पांडुकेश्वर पहुंचेगी. शीतकाल में बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद गरुड़ जी की मूर्ति जोशीमठ में विराजमान रहती है, जिसे कपाट खुलने की शुभ घड़ी आने पर पूरे विधि विधान और उत्सव के साथ बद्रीनाथ धाम ले जाया जाता है.