यमुनोत्री धाम की रोपवे से होगी यात्रा, साढ़े तीन घंटे का सफर 15 मिनट में होगा पूरा

यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें करीब साढ़े पांच किमी की लंबी यात्रा पैदल नहीं करनी होगी. रोपवे से 15 मिनट में यमुनोत्री धाम पहुंच सकेंगे. इसके शुरू होने के बाद एक बार में 500 लोग यमुनोत्री धाम पहुंच सकेंगे. प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने पीपीपी मोड पर प्राइवेट कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है.

Advertisement
अभी श्रद्धालुओं को पैदल चलने में लगता है तीन से साढ़े तीन घंटे का समय.  अभी श्रद्धालुओं को पैदल चलने में लगता है तीन से साढ़े तीन घंटे का समय.

ओंकार बहुगुणा

  • उत्तरकाशी,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के लिए जल्द ही रोपवे शुरू होने जा रहा है. इसके लिए आज सरकार ने पीपीपी मोड पर प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध कर लिया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि रोपवे का पीपीपी मोड पर अनुबंध हो गया है और जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा. 

रोपवे बनने से साढ़े 5 किलोमीटर का सफर 15 मिनट में पूरा हो जाएगा. यमुनोत्री धाम के लिए खरसाली से छह किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. इस दूरी को तय करने में श्रद्धालुओं को तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. 

Advertisement

एक बार में 500 लोग पहुंचेंगे 

रोपवे के निर्माण से श्रद्धालुओं को धाम तक पहुंचने में सुविधा तो मिलेगी ही, समय की भी बचत होगी. यह रोपवे खरसाली से यमुनोत्री धाम तक बनाया जाना है. इसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर होगी. इस रोपवे में एक बार में 500 लोग यमुनोत्री धाम पहुंच जाया करेंगे, जो कि यात्रा के लिए बहुत अच्छा है. 

167 करोड़ रुपये आएगा खर्च  

इसकी प्रोजेक्ट की लागत 167 करोड़ रुपए है. इससे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा. दरअसल, खरसाली से यमुनोत्री धाम रोपवे से जोड़ने की कवायद वर्ष 2010 में शुरू की गई थी. इसके लिए वर्ष 2014 में पर्यावरण मंत्रालय ने एनओसी भी जारी कर दी थी. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसके लिए निर्माण एजेंसी का चयन भी कर लिया. 

वर्ष 2015 में से कार्य शुरू किया जाना था और निर्माण पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2017 रखा गया. बावजूद इसके काम शुरू नहीं हो पाया. अब इस रोपवे परियोजना का कार्य के लिए आज अनुबंध हो जाने से जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement