होटलों से निकलकर बदहवास भाग रहे थे लोग, अचानक आए सैलाब में यूं दब गए... धराली का रोंगटे खड़े करने वाला Video

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 10 से 12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नेटवर्क ठप होने की वजह से स्पष्ट जानकारी मिलने में परेशानी हो रही है. हर्षिल से आर्मी की टीम, ITBP की दो टीमें, तथा SDRF और NDRF के जवान मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटे हैं.

Advertisement
उत्तरकाशी के धराली में जान बचाते बदहवास भागते दिखे लोग (वीडियोग्रैब- ITG) उत्तरकाशी के धराली में जान बचाते बदहवास भागते दिखे लोग (वीडियोग्रैब- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के बाद अचानक आई भयंकर बाढ़ ने ऐसा मंजर दिखाया, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. चंद सैकडों में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा नहीं थी, एक ऐसा दृश्य था जिसे देखकर पत्थर दिल भी कांप जाए. लोगों की घबराई हुई आंखें, मलबे में दबी चीखें, और वो पल जब किसी को समझ ही नहीं आया कि कहां भागें, कैसे बचें.

Advertisement

इस बीच घटना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग होटलों और गेस्ट हाउस से बदहवास हालत में जान बचाकर भागते नजर आते हैं, जबकि कुछ ही पलों में तेज बहाव वाले पानी और मलबे की दीवार उन पर टूट पड़ती है. वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति चीखता है, जान बचाकर भागते लोगों को चेतावनी देता, लेकिन तब तक कई लोग तेज बहाव में फंस चुके होते हैं. कीचड़ और मलबे से भरी नदी जैसे गली-गली में उतर आई हो, लोगों को बहा ले जाने के लिए.

"भागो रे... भागो!"

वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति लोगों को चिल्लाकर "भागो रे, भागो!" कहते हुए चेतावनी देता है, लेकिन तब तक कई लोग पानी के तेज़ बहाव की चपेट में आ चुके होते हैं. खीर गाढ़ गधेरा में अचानक आए उफान ने सड़क किनारे बसे होटलों, रेस्टोरेंट्स और घरों को चंद मिनटों में बहा दिया. वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि लोग चिल्ला रहे हैं, दम घुटता महसूस कर रहे हैं और अपने परिजनों को फोन करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 20 से 25 होटल और होमस्टे इस बाढ़ में बह गए हैं. पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि लोगों को भागने तक का समय नहीं मिला. कई वाहन, दुकानें और निर्माणाधीन ढांचे भी पानी में समा गए.

यहां देखें खौफनाक मंजर का वायरल वीडियो-

चार की मौत, कई लापता

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 10 से 12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नेटवर्क ठप होने की वजह से स्पष्ट जानकारी मिलने में परेशानी हो रही है. हर्षिल से आर्मी की टीम, ITBP की दो टीमें, तथा SDRF और NDRF के जवान मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटे हैं. एनडीआरएफ की तीन और टीमें मनैरा, बड़कोट और देहरादून से रवाना की गई हैं.

प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पीएम मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है. जिला प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राहत और बचाव कार्यों को शीघ्रता से अंजाम देने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. प्रभावित लोग और उनके परिजन मदद के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं - 01374222126, 01374222722 और 9456556431. इसके अतिरिक्त, डीईओसी (जिला आपातकालीन संचालन केंद्र) उत्तरकाशी भी समन्वय और आपदा प्रबंधन कार्य में सक्रिय है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया खौफनाक मंजर

एक स्थानीय निवासी ने आजतक को बताया कि आज (मंगलवार को) दोपहर डेढ़ बजे फ्लड आई, इससे धराली में भारी तबाही मची है. करीब 60 से 70 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. उनके संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि साल 1978 में 5 अगस्त को ही कंजोडिया नामक जगह पर बाढ़ आई थी. आज धराली में तबाही मची है. उन्होंने कहा कि बादल फटने से होटल, लॉज,मार्केट और गांव सब तबाह हो गया है, हम अपने गांव मुखवा से ये भयावह मंजर देख रहे हैं. हमने कभी ऐसा मंजर नहीं देखा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement