उत्तराखंड में साइबर अटैक से सरकार का आईटी सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया. जिसके चलते सभी सरकारी विभागों में काम पूरी तरह ठप हो गया. यहां तक कि सचिवालय में भी कोई काम नहीं हो पाया. हमला इतना गंभीर था कि इससे न केवल उत्तराखंड स्वान (UK SWAN) जैसी सुरक्षित इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हुईं, बल्कि राज्य का सबसे महत्वपूर्ण स्टेट डेटा सेंटर भी इसका शिकार हो गया. हमले के कारण एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चली गईं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हरियाणा की रोडवेज बस ने हथिनी को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हो गई मौत
शुक्रवार शाम तक चालू हो जाएंगी सभी वेबसाइट्स
उत्तराखंड सरकार के आईटी के देखरेखकर्ता और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी की निदेशक निकिता खंडेलवाल ने बताया कि हम एक-एक करके वेबसाइट्स की स्कैनिंग कर रहे हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने सेवाओं को निलंबित कर दिया था. शुक्रवार शाम तक सभी वेबसाइट्स चालू हो जाएंगी. हालांकि अभी हमले के प्रकार का पता नहीं चला है.
खंडेलवाल ने दावा करते हुए कहा कि सभी तरह का सरकारी डाटा सुरक्षित है. लेकिन हमले के संबंध में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. गुरुवार को शाम तक विशेषज्ञों ने यूके स्वान को अस्थायी रूप से फिर से चालू कर दिया था, लेकिन इसे लंबे समय तक चालू नहीं रखा जा सका.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भाग रहे बदमाशों ने की पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार
पिछले 72 घंटे से 186 वेबसाइट्स पूरी तरह बंद
खंडेलवाल ने बताया कि लोग "अपनी सरकार" वेबसाइट पर दिन भर सेवाओं को एक्सेस करने की कोशिश करते रहे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं. पिछले 72 घंटों से 186 से अधिक वेबसाइटें पूरी तरह से बंद हैं और सरकार का सबसे महत्वपूर्ण ई-ऑफिस सिस्टम पूरी तरह से ठप हो गया है.
साइबर अटैक के कारण सचिवालय में सारा कामकाज रुक गया है और फाइलों का ढेर लग गया है. जिन जिलों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू है, वहां सभी कामकाज को स्थगित कर दिया गया है.
अंकित शर्मा