उत्तराखंड: ABVP के प्रोग्राम में शिक्षा अधिकारी ने 7 स्कूल से स्टूडेंट्स बुलाए, कांग्रेस बोली- ये नियमों का उल्लंघन

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 16 फरवरी को छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से छात्र गर्जना सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कम स्कूली छात्र-छात्राएं ज्यादा संख्या में शामिल हुए. यही नहीं, रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में एवीबीपी का झंडा लेकर सड़कों पर संगठन के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया.

Advertisement
 अल्मोड़ा में ABVP के कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल हुए. (फोटो- ट्विटर) अल्मोड़ा में ABVP के कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल हुए. (फोटो- ट्विटर)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

उत्तराखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के बच्चों को शामिल होने के आदेश जारी किए जाने का मामला गरमा गया है. कांग्रेस ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि राजनैतिक दल के कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को शामिल होने का आदेश देना शिक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन है और बच्चों को भीड़ बढ़ाने का जरिया बनाना है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की छवि भी धूमिल हुई है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने निर्देश दिए थे कि जुलूस-प्रदर्शन और विभाग से इतर किसी भी गतिविधि में स्कूली छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन अल्मोड़ा में शिक्षा विभाग के अफसरों के कारनामे देखकर ऐसा लगता है कि यहां शिक्षा मंत्री के निर्देश का पालन करना सही नहीं समझा जाता है. कांग्रेस ने भी चिट्ठी में कहा है कि एक ओर राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाने की बात कही जाती है. वहीं, अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा इस प्रकार के सरकारी आदेशों से शिक्षण संस्थानों में दलगत राजनीति को बढ़ावा मिलेगा.

ABVP का झंडा लेकर नारेबाजी करते दिखे बच्चे

दरअसल, अल्मोड़ा में 16 फरवरी को छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से छात्र गर्जना सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कम स्कूली छात्र-छात्राएं ज्यादा संख्या में शामिल हुए. यही नहीं, रैली के दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में एवीबीपी का झंडा लेकर सड़कों पर संगठन के पक्ष में नारेबाजी करते नजर आए, जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. मंत्री के निर्देश के बाद भी बच्चों को एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल कराने पर अब शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस सम्मेलन में एबीवीपी के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मेलन में बुलाने पर जब उनसे पूछा गया तो वह शिक्षा मंत्री के बयान की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए एबीवीपी की खूबियां गिनाने लगे.

Advertisement

इन कॉलेज को दिया आदेश

इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी का वो आदेश सामने आया है, जिसमें अल्मोड़ा जिले के सात इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसमें राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य का नाम शामिल है.

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के आग्रह पर आदेश का जिक्र

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आदेश में कहा- अल्मोड़ा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती द्वारा दिए गए पत्र के क्रम में अवगत कराया गया है कि ABVP की अल्मोड़ा इकाई का 16 जनवरी को जिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. ये प्रोग्राम नंदा देवी प्रागंण में होना है. इसके लिए कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को जिला सम्मेलन में प्रतिभाग करवाने का आग्रह किया गया है. प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं के साथ दो शिक्षकों को ABVP के प्रोग्राम में प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें. 

बच्चों को भेजना गलत: प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी

वहीं, अब इस मामले में प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि वह हाल में जिले में तैनात हुई हैं. उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. वार्षिक परीक्षाओं के बीच बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में भेजना ठीक नहीं है. वह मामले की जानकारी लेंगी.

Advertisement

'भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही है भाजपा'

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि ये बेहद चौकाने वाला प्रकरण है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर उतारू हो गई है. भाजपा को अपने गिरेबां में झांकने की जरूरत है. एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल का अनर्गल आरोप लगाती है. दूसरी ओर उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी सरकारी पत्र जारी करते हुए सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को आदेश देते हुए देखे जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का स्तर दिन पर दिन गिरता चला जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement