उत्तराखंड: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी से दिया इस्तीफा

दीपक बाली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. 1 महीना पहले ही बाली प्रदेश अध्यक्ष बने थे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल संग मुलाकात के दौरान बाली अरविंद केजरीवाल संग मुलाकात के दौरान बाली

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • 1 महीना पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे

उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें 1 महीना पहले ही पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. दीपक बाली मंगलवार यानी 14 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा था. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में AAP का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भेज दिया था.

Advertisement

अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी ने करीब 13 महीने तक रहे. कर्नल अजय कोठियाल ने इस्तीफे में लिखा था कि मैं 19 अप्रैल 2021 में पार्टी में शामिल हुआ था. और अब 18 मई 2022 को पार्टी छोड़ रहा हूं. उन्होंने केजरीवाल को पत्र में लिखा था कि पूर्व अर्ध सैनिकों, पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर पद से त्याग पत्र दे रहा हूं.

बता दें कि अजय कोठियाल ने फरवरी 2022 में गंगोत्री सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गए थे. वे तीसरे नंबर पर रहे थे. यहां से भाजपा के सुरेश चौहान चुनाव जीते थे. अजय को सिर्फ 5 हजार ही वोट मिले थे. बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल भारतीय सेना में रहे हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के 26 साल सेना को दिए हैं. पिछले साल 19 अप्रैल को उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement