उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार को वीआईपी इलाके में रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में 20 करोड़ से ज्यादा की डकैती हुई है. जिस इलाके में ये वारदात हुई है वहां से कुछ ही दूरी पर सचिवालय और राज्य का पुलिस मुख्यालय भी है. ऐसे में इतनी बड़ी लूट की वारदात होने के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए.
इस घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि एक के बाद एक चार बदमाश शोरूम के अंदर घुसते हैं और सभी ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा है. तीन बदमाश शोरूम के भीतर कर्मचारियों तक पहुंच जाते हैं जबकि एक गार्ड के पास रुकता है और अन्य बाहर मौजूद रहते हैं.
चुपचाप रहो, जुबान खोली तो...
डकैती की इस वारदात के बाद शोरूम के गार्ड ने बताया कि बदमाश ने उसके पास आते ही उससे कहा, 'चुपचाप रहो, जुबान खोली तो खोपड़ी खोल दूंगा'. बदमाश के इन शब्दों को सुनने के बाद शोरूम में मौजूद सभी कर्मचारियों की हालत खराब हो गई और जैसा बदमाश कहते रहे वो करते रहे क्योंकि उनके हाथ में हथियार था.
इशारों में बात कर रहे थे बदमाश
वहीं गार्ड ने बताया कि डकैती करने आए बदमाश एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे बल्कि इशारों में अपना काम कर रहे थे. कर्मचारियों के मुताबिक राजपुर रोड स्थित शोरूम सुबह सवा दस बजे खुला था. शोरूम के 11 कर्मचारी ग्राहकों के पहुंचने से पहले गहने व्यवस्थित कर रहे थे. डिस्प्ले बोर्ड में हीरे और सोने के बीस करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने थे. सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर नकाब पहने चार बदमाश शोरूम के अंदर घुस आए.
गार्ड पर सबसे पहले हमला
उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड हयात सिंह को अंदर खींचा. इसके बाद शोरूम में पूरे स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और सबके मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया. जब कुछ कर्मचारियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी. डकैती की इस पूरी वारदात को 32 मिनट में अंजाम दिया गया.
इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ प्लास्टिक बैंड से बांध दिए और सभी को शोरूम के पैंट्री रूम (किचन) में बंद कर दिया. कुछ महिला कर्मियों को डरा-धमकाकर डिस्प्ले बोर्ड में सजे गहनों को निकलवाकर बैग में भरवाया गया. इसके बाद तीन महिला कर्मचारियों को बदमाशों ने किचन में बंद कर दिया.
बैग भर गया पॉकेट में रख लिए आभूषण
इस दौरान शोरूम के बाहर खड़े बदमाश अपने साथियों को गाली देते उन्हें जल्दी काम खत्म करने के लिए कहते रहे. बदमाशों का बैग जब जेवरों से भर गया तो वो अपने पॉकेट में गहने रखकर वहां से निकल गए. बदमाशों ने जेवर से भरा पूरा ट्रे खाली कर दिया. 10 जबकर 56 मिनट पर बदमाश बैग में गहने भरकर मौके से फरार हो गए.
aajtak.in