तब्लीगी जमात-जमीयत बैन हो, नहीं तो भारत में गृह युद्ध होगा: प्रवीण तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि अगर सरकार ने तब्लीगी जमात और जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो भारत गृह युद्ध की ओर बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया कि करोड़ों साल में पहली बार हिंदुओं की आबादी कम हो रही है.

Advertisement
प्रवीण तोगड़िया. (फाइल फोटो) प्रवीण तोगड़िया. (फाइल फोटो)

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • तोगड़िया बोले- सालों में पहली बार हिंदू घट रहे
  • कहा, 50 साल में अल्पसंख्यक हो जाएंगे हिंदू

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भारत में गृह युद्ध होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने दारूल उलूम देवबंद, तब्लीगी जमात और जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो भारत गृह युद्ध की ओर बढ़ेगा. हरिद्वार आए तोगड़िया ने ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि करोड़ों साल में पहली बार हिंदुओं की जनसंख्या कम हो रही है, ऐसे में हिंदू 50 साल में अल्पसंख्यक हो जाएगा. सरकार हिंदू की रक्षा के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए, नहीं तो हिंदुत्व की बात करना बंद करे.

Advertisement

कॉरिडोर नहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर

तोगड़िया ने ये भी कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर नहीं काशी विश्वनाथ मंदिर चाहिए. कॉरिडोर तो चॉकलेट है और हमें चॉकलेट नहीं खानी है.

तोगड़िया ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को कानून बनाकर हिंदुओं के करीब 1 लाख मठ-मंदिरों का अधिग्रहण खत्म करना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि जब किसी चर्च और मस्जिद का अधिग्रहण नहीं है तो सिर्फ हिंदुओं के मंदिर ही क्यों? उन्होंने कहा कि पहले सेक्युलर बनने की स्पर्धा थी पर अब हिंदू बनने की है. 

विहिप छोड़ने पर क्या बोले तोगड़िया?

तोगड़िया ने कहा कि मैं राम मंदिर की मुहिम से कभी अलग नहीं हुआ और न ही विश्व हिंदू परिषद को छोड़ा था. उन्होंने कहा कि विहिप तो मेरे दिल में है, मगर कुछ लोग औरंगजेब और गजनी में पुरखे ढूंढ रहे हैं मेरा डीएनए उनसे मैच नहीं कर रहा है. उन्होंने विहिप छोड़ने की वजह आरआरएस को बताया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement