Uttarakhand Landslide: जजरेड पहाड़ी पर भारी भूस्खलन से कालसी-चकराता मार्ग बंद, घंटों की मशक्कत के बाद खुला रास्ता

उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच देहरादून के कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया. इसके कारण सड़क पूरी तरह बंद हो गई. अचानक गिरे मलबे से दर्जनों वाहन फंस गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटवाया. पुलिस ने यात्रियों को खतरे को लेकर सतर्क किया है.

Advertisement
चकराता में लैंडस्लाइड से बंद हो गई सड़क. (Photo: Screengrab) चकराता में लैंडस्लाइड से बंद हो गई सड़क. (Photo: Screengrab)

टीना साहू

  • विकासनगर,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ से मैदान तक आफत मची हुई है. ताजा मामला देहरादून जिले के कालसी-चकराता मोटरमार्ग का है, जहां जजरेड पहाड़ी से हुए भीषण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. इस डेंजर जोन में अचानक गिरे भारी मलबे के कारण राहगीर और वाहन दोनों फंस गए. लैंडस्लाइड का खौफनाक दृश्य वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मलबा सड़क पर बहता और पत्थर नीचे गिर रहे हैं.

Advertisement

इस घटना की सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से मलबा हटवाकर रास्ता साफ कराया. काफी देर बाद सड़क मार्ग आंशिक रूप से सुचारू हुआ और फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाला गया. पुलिस ने आगे सफर करने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को लगातार हो रही बारिश में खतरों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: देशभर में बारिश का कहर! दिल्ली-NCR की सड़कें बनीं तालाब, पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन, पूर्वोत्तर में बाढ़ जैसे हालात

गौरतलब है कि जजरेड पहाड़ी का यह इलाका डेंजर जोन माना जाता है, जहां हर साल मानसून के दौरान भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह डेंजर जोन वर्षों से मुसीबत बना हुआ है. लैंडस्लाइड की वजह से अक्सर घंटों तक सड़क मार्ग बंद रहता है, जिससे लोगों को वाहनों में फंसकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

जौनसार बावर और चकराता क्षेत्र को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मोटरमार्ग पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. भारी बारिश के चलते और अधिक मलबा आने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से बिना जरूरी कारण के इस मार्ग से यात्रा न करने की अपील की है, साथ ही संबंधित विभाग को इस डेंजर जोन में स्थायी समाधान के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement